माइंड ब्लैंकिंग: जब ब्रेन कहता है 'आज छुट्टी है: वैज्ञानिकों ने खोला राज़! 🧠

क्या आपका दिमाग भी अचानक पूरी तरह खाली हो जाता है? नई रिसर्च बता रही है कि माइंड ब्लैंकिंग नॉर्मल है. हमारा 5-20% समय इसी में गुजरता है! जानिए इसका विज्ञान और ध्यान से कनेक्शन। 🧠😶

MIND EXCURSION

12/23/20251 min read

Girl Thinking
Girl Thinking

क्या आपको भी कभी ऐसा लगता है कि अचानक दिमाग पूरी तरह खाली हो जाता है? जैसे कोई विचार नहीं, कोई शोर नहीं, बस पूरा शून्य! 😶✨ मैं तो मीटिंग में, ट्रैफिक में या बस यूँ ही सोफे पर लेटे-लेटे ऐसा महसूस करती हूँ। लगता है ब्रेन ने छुट्टी ले ली! 😂

लेकिन दोस्तों, ये कोई अजीब बात नहीं है! एक नई रिसर्च (Trends in Cognitive Sciences, अप्रैल 2025) कहती है कि "माइंड ब्लैंकिंग" बिलकुल नॉर्मल है। हमारा 5% से 20% समय इसी में गुज़र जाता है! ये मन का भटकना (mind wandering) नहीं, बल्कि पूरा रुक जाना है. ध्यान चला जाता है, याददाश्त कमज़ोर पड़ती है और अंदर की चैट बंद! 🤐

वैज्ञानिकों ने ब्रेन स्कैन से देखा कि ऐसे पलों में फ्रंटल और टेम्पोरल नेटवर्क्स बदल जाते हैं, हार्ट रेट स्लो हो जाता है, प्यूपिल छोटी और ब्रेन की एक्टिविटी नींद जैसी! 😴 ये ADHD वालों में ज़्यादा होता है और चिंता या दिमागी चोट से भी लिंक है।

रोचक संकेत: ध्यान में जब हम जानबूझकर मन खाली करते हैं, तो भाषा-मेमोरी वाला क्षेत्र निष्क्रिय हो जाता है। शायद यही शांति का राज़ है! 🧘‍♀️🌿


इंटरेस्टिंग बात ये कि जब हम जानबूझकर मन को "खाली" करने की कोशिश करते हैं (जैसे ध्यान में), तो दिमाग के कुछ हिस्से निष्क्रिय हो जाते हैं – जैसे भाषा और मेमोरी (याद) से जुड़े क्षेत्र।

यह शोध बताता है कि हमारा मन हमेशा विचारों की धारा नहीं होता, बल्कि जागरूकता के स्तर से प्रभावित होता है। इससे ध्यान, मानसिक सेहत और न्यूरोलॉजिकल कंडीशंस को बेहतर समझने में मदद मिलेगी।

आपको कितनी बार ऐसा होता है कि दिमाग अचानक ब्लैंक हो जाता है? कमेंट में बताओ! 🌿🧠

भ्रमण

विचारों की परस्पर संगत है मन का खाली हो जाना.

Listen to the song (English)